स्कूलों में कोरोना की दहशत, जालंधर में 25 समेत कई सरकारी स्कूलों के छात्र सक्रंमित
हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में करीब 100 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
प्राथमिक पाठशाला के 70 बच्चों के भी कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। डॉक्टर प्रवीण चौधरी ने खुद मौके पर जाकर बच्चों के सैंपल लिए। उन्होंने कहा कि अभी प्राथमिक स्कूल के बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जानकारी के अनुसार, राजकीय उच्च पाठशाला देलग में बुधवार को 50 बच्चों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी रूटीन प्रक्रिया के तहत स्कूलों में जाकर छात्रों व अध्यापकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया था. इसके मद्देनजर राजकीय हाई हाई स्कूल देलग में 117 छात्रों व अध्यापकों का कोविड टेस्ट किया गया. रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद छात्रों के परिजन और अभिभावकों को उन्हें घर ले जाने के लिए सूचित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित छात्रों को होम आइसोलेशन की सलाह दी है, क्योंकि उनमें खांसी और सर्दी के लक्षण नजर आ रहे हैं।
इसमें से छठी से दसवीं क्लास के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. छात्रों की की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ बिलासपुर डॉक्टर परवीन कुमार ने स्कूल परिसर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट करने के आदेश दिए हैं.
जिसमें 23 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, प्राथमिक पाठशाला के 70 और बच्चों के सैंपल भी लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि अब सभी स्कूलों में बच्चों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं।