हर घर तिरंगा अभियान में शनिवार को नगर निगम द्वारा टैगोर पार्क में किया गया ध्वज वितरण
नगर आयुक्त डॉ.अमित पाल शर्मा ने सभी कॉलोनी वासियों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने तथा उसका पूरी तरह सम्मान करने की अपील की ।
उ.प्र.शासन में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव व स्मार्ट सिटी मिशन के डायरेक्टर डी पी सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान के महत्व पर अपने विचार रखते हुए देशभक्ति के भाव को आत्मसात करने व अभियान को सफल बनाने पर बल दिया । उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विविध प्रयासों की भी चर्चा की । इस अवसर पर देश भक्ति गीत प्रतियोगिता के विजेता रहे बच्चों को प्रशस्ति पत्र,मेडल तथा प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया गया । क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने सभी अतिथियों को टैगोर पार्क का भ्रमण कराया तथा कचरा एवं जल प्रबंधन कार्यों की जानकारी दी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल संदीप मित्तल ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया । इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों सहित नगर निगम के सहा.आयुक्त इंद्र विजय तथा बी पी सिंह, अपर आयुक्त प्रमोद कुमार, स्वच्छ सर्वे टीम लीडर मयंक मोहन, अमित मांगलिक,आशु रस्तोगी, मनोज त्यागी, राजेंद्र अरोड़ा व हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।