हस्तिनापुर मार्ग पर कस्बा रामराज में श्री सनातन धर्म मंदिर में किया गया एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
बहसूमा। कस्बा रामराज में हस्तिनापुर मार्ग पर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों रोगियों की आंखों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान कुछ मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित भी किया गया।
बहसूमा। कस्बा रामराज में हस्तिनापुर मार्ग पर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों रोगियों की आंखों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान कुछ मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित भी किया गया। शिविर संयोजक अंदाज दुबलीश ने बताया कि निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कल्याण करोति मेरठ एवं जिला दृष्टिहीन का निवारण समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। शिविर में डॉ रिजवान ने लगभग 100 मरीजों की आंखों की जांच की। जिनमें 22 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। अनुराग दुबलिश ने बताया कि इन सभी मरीजों का ऑपरेशन कैंटोनमेंट जनरल अस्पताल मेरठ में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर संदीप रस्तोगी,केपी सिंह धीमान, मीता सिंह, रामपाल सिंह, डॉक्टर श्रीपाल कोहली, विजय कुमार प्रवीण उपाध्याय, नीता दुबलीश आदि का मुख्य रुप से सहयोग रहा।