24 घंटे के भीतर बहसूमा पुलिस ने छात्रा से दुराचार के आरोपी को किया गिरफ्तार
बहसूमा। क्षेत्र के गांव करीमपुर में एक युवक ने नाबालिक छात्रा के साथ ईख खेत में खींच कर दुराचार किया। जब मामला परिजनों को पता लगा तो पीड़ित ने थाने पर आकर आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग किशोरी छात्रा की डॉक्टरी के लिए अस्पताल भेज दिया था। और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
बहसूमा। क्षेत्र के गांव करीमपुर में एक युवक ने नाबालिक छात्रा के साथ ईख खेत में खींच कर दुराचार किया। जब मामला परिजनों को पता लगा तो पीड़ित ने थाने पर आकर आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग किशोरी छात्रा की डॉक्टरी के लिए अस्पताल भेज दिया था। और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। वही 24 घंटे के भीतर ही बहसूमा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के इस कार्य से क्षेत्र में पुलिस की प्रशंसा हो रही है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि एक गांव की नाबालिक छात्रा अपनी सहेली के साथ स्कूल से वापस आ रही थी तो स्कूल में एक छात्रा की चप्पल छूट गई थी उसे लेने के लिए दोनों अपने स्कूल के लिए चल दी जब वह वहां से वापस आ रही थी तो गांव के ही एक युवक अंकित कुमार पुत्र अमरपाल उम्र 18 वर्ष ने उसकी तरफ अश्लील फब्तियां कसते हुए उसका ईख के खेत में खींच लिया और दुराचार किया पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग गया था परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई थी आरोपी की तलाश की जा रही थी।वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा संख्या 97/2023 धारा 376abभादवि 5(m)/6 पोस्को एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम करीमपुर थाना बहसूमा जिला मेरठ को शुक्रवार को गणेशपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, कांस्टेबल लाखन सिंह मौजूद रहे।