45 महीने बाद फिर कप्तानी के रोल में स्टीव स्मिथ
एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस मैच से बाहर कर दिए गए, इस कारण एशेज सीरीज के इस अहम मैच में स्टीव स्मिथ को कप्तानी दी गई
5 टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी संभाली है| वह 45 महीने बाद कप्तानी के रोल में नजर आए|इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज में एक बार फिर स्टीव स्मिथ अपने कप्तानी वाले रंग में लौट आए हैं|उन्होंने इससे पहले आखिरी बार 22 मार्च 2018 को कप्तानी की थी. तब उन पर बॉल टेंपरिंग का बड़ा दाग लगा था|
इससे पहले स्टीव स्मिथ ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी, तब कैपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग का मामला सामने आया था. सैंड पेपर से गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कप्तान स्टीव स्मिथऔर डेविड वॉर्नर को 1-1 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. जबकि कैमरून बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा था|
बॉल टेंपरिंग मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने उन पर कड़ी कार्रवाई की थी| यह स्मिथ के करियर पर कभी नहीं निकलने वाला दाग हो गया है, एक साल का प्रतिबंध लगाने के साथ ही यह स्टीव स्मिथ को दो साल के लिए कप्तानी से भी बैन कर दिया था| यानी दो साल तक स्मिथ कप्तानी नहीं कर सकते थे, अब जब सजा पूरी हो चुकी है|