57 देशों में फैल चुका है ओमीक्रॉन का नया वेरिएंट,70 दिनों में 9 करोड़ मरीज मिले,WHO ने जारी की नई चेतावनी
ओमिक्रॉन कोरोना वायरस के सब वेरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ के एक अधिकारी ने कहा है कि, सब वेरिएंट उतना ही खतरनाक है, जितना ओमिक्रॉन वेरिएंट खतरनाक है। डब्ल्यूएचओ अधिकारी ने कहा कि, ओमिक्रॉन वेरिएंट का सब-वेरिएंट बीए.2 अपने मूल रूप बीए.1 जितना ही गंभीर लग रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट का नया वेरिएंट बीए.2 बहुत तेजी से फैल रहा है और अब तक यह 57 देशों में पाया जा चुका है.विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ओमीक्रॉन का वेरिएंट बीए.2 ज्यादा संक्रामक हो सकता है और इसका असर मूल वायरस से भी ज्यादा हो सकता है. अब तक 57 देशों में इसके मामले में मिल चुके हैं. ओमीक्रॉन का पता दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में चला था
और दो महीनों से कम समय में यह पूरी दुनिया को अपनी जकड़ में ले चुका था. अपने साप्ताहिक अपडेट में डबल्यूएचओ ने कहा कि पिछले एक महीने में जितने नमूने जमा किए गए उनमें से 93 प्रतिशत में ओमीक्रॉन के अलग-अलग सब-वेरिएंट्स बीए. 1, बीए. 1.डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को आगाह करते हुए कहा है कि, ओमिक्रॉन वेरिएंट अभी भी कई देशों में चरम पर नहीं पहुंचा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक, टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि,किसी भी देश के लिए कोरोना वायरस को लेकर हार मान लेना या फिर जीत की घोषणा करना जल्दबाजी है,
क्योंकि ये वायरस हमारी आंखों के सामने विकसित होता रहता है।उन्होंने कहा कि, डब्ल्यूएचओ फिलहाल चार उप-वंशों पर नजर रख रहा है। जिसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट का सब-वेरिएंट BA.2 भी शामिल है।” उन्होंने कहा कि, ओमिक्रॉन कोरोनवायरस वायरस का उभरता हुआ BA.2 रूप मूल BA.1 रूप से अधिक गंभीर नहीं लगता है।
दुनिया में कोरोना संकट के बीच डब्ल्यूएचओ ने एक चिंता बढ़ाने वाली जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2 57 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि जिस रफ्तार से यह बढ़ रहा है वह आने वाले दिनों में खतरनाक साबित हो सकता है।
वहीं इन सब के बीच वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर ने बुधवार को अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी एफडीए से 5 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की आपात मंजूरी मांगी है।