मनोरंजन

67th Filmfare Award: कृति सैनन बेस्ट एक्ट्रेस और रणवीर सिंह को बेस्टर एक्टर का मिला खिताब

30 अगस्त देर रात 67वें फिल्म फेयर अवॉर्ड (67th Filmfare Awards) की घोषणा हो चुकी है। इस बार रणवीर सिंह को 83 और कृति सैनन को बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

67th Filmfare Award 2022: 30 अगस्त देर रात 67वें फिल्म फेयर अवॉर्ड (67th Filmfare Awards) की घोषणा हो चुकी है। इस बार रणवीर सिंह को 83 और कृति सैनन को बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। विक्की कौशल को फिल्म सरदार उधम सिंह के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड दिया गया और विद्या बालन को फिल्म शेरनी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला।

वहीं रणबीर कपूर स्टारर ‘शेरशाह’ को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया। रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने इस इवेंट को होस्ट किया। वहीं कैटरीना कैफ, करन जौहर, कृति सेनन, शहनाज गिल ने रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई। इस इवेंट में विद्या बालन, वरुण धवन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, तापसी पन्नू, अनूप जलोटा,शबाना आजमी, जावेद अख्तर, जैकी श्रॉफ, संजीव कपूर,शर्वरी, नील नितिन मुकेश, अक्षय ओबरॉय, रणवीर सिंह, रूपाली गांगुली, तुषार कपूर, सिनी शेट्टी, कबीर बेदी, हरनाज संधू, मनीष मल्होत्रा, अनु मलिक और तनुश्री दत्ता समेत कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे। इनमें से कई सितारों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर इवेंट को और बेहतरीन बना दिया।

देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने दीप जलाकर 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का शुभारंभ किया। जिसके बाद अवॉर्ड की घोषणा शुरू की गई, बीच-बीच में सिलेब्स ने अपनी परफॉर्मेंस दी। बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट कॉस्ट्यूम और फिल्मों के वीएफएक्स इफेक्ट के लिए भी अवॉर्ड दिए गए।

फिल्म ‘शेरशाह’ को बेस्ट एक्शन और बेस्ट एडिटिंग के लिए अवॉर्ड दिया गया। ‘अतरंगी रे’ के चका-चक गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए विजय सिंह को अवॉर्ड दिया गया।  इसके अलावा सरदार उधम को बेस्ट कॉस्ट्यूम, बैकग्राउंड स्कोर,बेस्ट साउंड डिसाइन और बेस्ट वीएफएक्स के लिए अवॉर्ड मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button