9 महीने में 1 लाख बन गए 58 लाख से ज्यादा, क्या आपने खरीदा है ये स्टॉक,₹140 से 8,168 रुपये पर पहुंचा ये स्टॉक
9 महीने पहले ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर (EKI Energy Services stock) में निवेश की गई एक लाख रुपये की रकम आज 58.34 लाख रुपये हो जाती। इस दौरान सेंसेक्स 2,614 अंक या 5.26 फीसदी चढ़ा है। आज सुबह 9:52 बजे बीएसई पर शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट से 8,168 रुपये पर पहुंच गया।
2011 में शुरू हुई EKI Energy Services भारत में कार्बन क्रेडिट इंडस्ट्री में बड़ी कंपनियों में से एक है. यह कंपनी जलवायु परिवर्तन सलाहकार कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग बिजनेस एक्सीलेंस एडवाइजरी और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट में सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी क्लाइमेट चेंज एडवाइजरी, कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग, बिजनेस एक्सीलेंस एडवाइजरी और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट में सेवाएं देती है। हालाँकि इसका मुख्य व्यवसाय कार्बन क्रेडिट का व्यापार करना है। भारत का कार्बन मार्केट दुनिया में तेजी से उभरते मार्केट्स में से एक है इस साल बीएसई पर कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने अपने शेयरधारकों को बंपर रिटर्न दिया है. मात्र सालभर में ही इन स्टॉक की कीमत कई गुना बढ़ गई है. इसी में से एक ईकेआई एनर्जी सर्विसेज का स्टॉक. ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 9 महीनों में 5,734 फीसदी रिटर्न दिया है. यह मल्टीबैगर स्टॉक 7 अप्रैल 2021 को 140 रुपये था जो 27 दिसंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बढ़कर 8,168.20 रुपये हो गया.और यहां लाखों कार्बन क्रेडिट जेनरेट हो चुके हैं। ईकेआई एनर्जी का शेयर जब इसी साल यानी अप्रैल 2021 में लिस्ट हुआ था, तो उस वक्त इस शेयर की मार्केट कैप 18 करोड़ रुपये थी। यह मार्केट कैप अब बढ़कर 5093 करोड़ रुपये हो गई है।हालांकि इसका मुख्य बिजनेस कार्बन क्रेडिट की ट्रेडिंग कराना है.