मनोरंजन

92 साल की लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर हुई कोरोना पॉजिटिव, ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में हुई भर्ती

फैंस के लिए राहत की बात ये है कि लता मंगेशकर में कोरोना के कम लक्षण पाए गए हैं। लता मंगेशकर को कोरोना होने की जानकारी सामने आने के बाद से बॉलीवुड गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सभी फैंस स्वरकोकिला के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

कोरोना के मामले जिस तेज रफ्तार से देशभर में बढ़ रहे हैं, उसने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। तीसरी लहर की चपेट में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सितारे आ चुके हैं। अब दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 92 वर्षीय लता मंगेशकर इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। लता मंगेशकर की भांजी रचना ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने प्रशंसकों से अपील की है कि दीदी के लिए वे दुआएं करें।

बॉलीवुड-टीवी के कई सेलेब्स आये कोरोना की चपेट में
कोरोना ने मुंबई, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कहर मचा रखा है। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 33,470 नए मामले आए और 8 लोगों की मौत हुई। इसमें से 13,648 मामले सिर्फ मुंबई में मिले है। बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कई ठीक हो चुके हैं तो कई अभी भी वायरस से जंग लड़ रहे हैं।

2019 में भी हुई थीं भर्ती
बता दें कि इसके पहले भी गायिका को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल लता मंगेशकर का इलाज चल रहा है और उनके जल्द ही ठीक होने की उम्मीद लगाई जा रही है। लता जी को सर्वाधिक गानों के रिकॉर्डिंग का गौरव प्राप्त है। खबरों के मुताबिक लता जी को कोरोना के मामूली लक्षण दिखाई दिए है, इसलिए उनके परिवार वाले उनके जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button