मनोरंजन

Akshay Kumar समेत सेलेब्स दे रहे पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा -सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेंगे

अक्षय कुमार ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'पुलवामा में आज के दिन अपनी जान गंवाने वाले हमारे सभी वीर जवानों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. हम उनके और उनके परिवारों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे |

देश में एक तरफ जहां वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोग आज पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 14 फरवरी साल 2019 का दिन भारत के लिए वो काला दिन साबित हुआ जिसने हमारे देश के 40 बहादुर जवानों की जान ले ली. पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस पर हमला किया जिसमें भारत के 40 जवान शहीद हो गये. आज भी लोग इस घटना को सोच सिहर उठते हैं.
देश में आज आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देश को पूरी तरह से झकझोर देने वाले आतंकी हमले पुलवामा अटैक को 3 साल पूरे हो गए हैं। इस दर्दनाक घटना को याद करते हुए बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। जिसमें अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल हैं।
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, ‘पुलवामा में आज ही के दिन अपनी जान गंवाने वाले हमारे सभी वीर जावनों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हम उनके और उनके परिवारों द्वारा दिए इस सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।’
वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद करते हुए पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।अक्षय कुमार ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘पुलवामा में आज के दिन अपनी जान गंवाने वाले हमारे सभी वीर जवानों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. हम उनके और उनके परिवारों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे.दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, ’14th Feb, 2019!! पुलवामा के शहीदों को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजली!! इन शहीदों के परिवार के सदस्यों को मेरा शत शत नमन बता दें,
14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने पुलवामा में आसीआरपीएफ के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। इस दर्दनाक घटना में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद देश की कई राजनीतिक पार्टियों और लोगों में काफी गुस्सा था और बार-बार पाकिस्तान को इस हमला का मुंह तोड जवाब देने की आवाजें मुखर हो रही थीं। वहीं, कहा जाता है कि इस हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जा कर वहां बने आतंकी कैंपों पर सर्जीकल स्ट्राइक कर उन्हें तवाह कर दिया। इस घटना के बाद फिल्म के फिल्म निर्देशन ने सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म भी बनाई थी, जिसमें दिखाया गया का कि भारतीय सेना की एक टुकड़ी एलओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृति कश्मीर में चल रहे आतंकवादी ट्रेनिंग कैंपों पर कार्रवाई करती है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल और यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में विक्की कौशल और यामी के अलावा मोहित राण, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी जैसी कलाकार शामिल हैं। आदित्य धर की इस फिल्म को पूरे देश भर में जबरदस्त रिपॉन्स मिला था।
देश आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की तीसरी बरसी मना रहा है और इस मौके पर भयावह हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. सोशल मीडिया पर पुलवामा के नाम हैशटैग भी ट्रेंड हो रहा है. प्रधानमंत्री से लेकर राजनीतिजगत के बड़े-बड़े महारथी शहीदों को याद कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button