खेल

BPL 2022: भारतवंशी क्रिकेटर ने की बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैच में बॉल टैम्परिंग, खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा

Bangladesh Premier League: अगर अंपायर को लगता है कि खिलाड़ी ने गेंद से छेड़छाड़ की है तो नियमानुसार वह उसे बदल सकता है। नियम यह भी कहता है कि मैदानी अंपायर चाहे तो घटना की शिकायत मैच रेफरी से कर सकता है।

यह मैच खुलना टाइगर्स और सिलहट सनराइजर्स के बीच 7 फरवरी 2022 की शाम सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। 9वें ओवर में बॉल टैम्परिंग की यह घटना हुई। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2022 के ब्रॉडकास्टर्स ने उस घटना का रिप्ले दिखाया। रिप्ले में दिखा कि रवि बोपारा अंगुलियों से गेंद को खुदर रहे थे।

रवि बोपारा की इस हरकत की भनक जब मैदानी अंपायरों महफुजुर रहमान और प्रगीथ रम्बुकवेला को लगी तो उन्होंने उनसे गेंद ले ली। इसके बाद अंपायरों ने उसकी जगह दूसरी गेंद को रिप्लेस किया। इसके अलावा सिलहट सनराइजर्स टीम पर 5 रन का जुर्माना भी लगाया।

आईसीसी के नियमानुसार, अगर अंपायर को लगता है कि खिलाड़ी ने गेंद से छेड़छाड़ की है तो वह उसे बदल सकता है। नियम यह भी कहता है कि मैदानी अंपायर चाहे तो घटना की शिकायत मैच रेफरी से कर सकता है। उसके बाद खिलाड़ी पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। इस मैच में सिलहट सनराइजर्स की कमान रवि बोपारा के हाथों में ही थी।

खुलना टाइगर्स और सिलहट सनराइजर्स के बीच मुकाबले की बात करें तो इस मैच में खुलना टाइगर्स ने 15 रन से जीत हासिल की। सिलहट सनराइजर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। खुलना टाइगर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 182 रन बनाए। सिलहट सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन ही बना पाई।

सौम्य सरकार ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 62 गेंद में नाबाद 82 रन खुलना टाइगर्स की ओर से बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर और कप्तान मुशफिकुर रहमान ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए। 4 चौके की मदद से 18 गेंद में 23 रन बनाकर यासिर अली आउट हुए।

सौम्य सरकार ने सिलहट सनराइजर्स की बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा थिसारा परेरा ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए। खलील अहमद और नाबिल समद भी एक-एक विकेट झटकने में सफल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button