Bulandshahr : पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में जोरदार ब्लास्ट, 10 स्टूडेंट समेत 13 झुलसे
बताया जा रहा है कि कॉलेज के हॉस्टल में सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल, सभी घायलों को अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर में एडमिट कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है. दरअसल, बुलंदशहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बड़ा ब्लास्ट हुआ है. घटना की वजह से पूरे कॉलेज कैंपस में हड़कंप मच गया. वहीं, कॉलेज के 10 छात्र स्टूडेंट्स समेत 13 लोग आग में झुलस गए हैं. 2 की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि कॉलेज के हॉस्टल में सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल, सभी घायलों को अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर में एडमिट कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल के किचन के अंदर रखा गैस सिलेंडर फट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खाना बनाने के दौरान किचन में रखा 5 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया. इसकी चपेट में वहां मौजूद 10 स्टूडेंट समेत 13 लोग आ गए, जिसमें से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कॉलेज के हॉस्टल में सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल, सभी घायलों को अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर में एडमिट कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.
खाना बनाते समय फटा 5 किलो का सिलेंडर
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल के किचन में कुकिंग के दौरान 5 किलो वाला सिलेंडर फट गया. धमाका इतना तेज था कि आवाज आसपास के इलाकों के लोग भी सहम गए थे. सूचना मिलते ही लोगों ने घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को अस्पताल भेजा गया.