CM चन्नी के भतीजे के घर ED की रेड का मामला, अब तक 9 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद,छापेमारी आज भी जारी
ईडी ने मोहाली के एक निजी अपार्टमेंट में रेड मारी. यह रेड काफी लंबी चली. अपार्टमेंट के सेक्रेटरी ने बताया कि सुबह 8 बजे रेड शुरू हुई है. यहां ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ की टीम भी पहुंची है.
पंजाब में अवैध रेत खनन और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ धनशोधन संबंधी जांच के तहत मंगलवार को कई जगहों पर ईडी ने छापमारी. रेड के कुछ घंटे बाद राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव करीब है और ऐसे में उन पर दबाव बनाने तथा उन्हें और उनके मंत्रियों को निशाना बनाने की कोशिश हो रही है.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,केवल मंत्रियों और मुख्यमंत्री पर ही नहीं बल्कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता पर दबाव बनाया जा रहा है. इस तरह का माहौल लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. जब चुनाव आने वाले हैं तो उन्होंने ईडी के छापों के बारे में सोचा, लेकिन हम हर तरह का दबाव, परेशानियां सहने को तैयार हैं. हम अपना चुनाव प्रचार जारी रखेंगे और वे कामयाब नहीं हो पाएंगे.दरअसल, इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में वालों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इसी सिलसिले में भूपिंदर सिंह हनी के ठिकाने पर छापेमारी की गई थी। अब अवैध खनन का मुद्दा यहां चुनावी मुद्दों में से एक बन गया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पंजाब सरकार पर अवैध खनन को लेकर आरोप लगा चुके हैं। अब इस मामले में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे का नाम सामने आने से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
भूपिंदर सिंह उर्फ हनी नामक एक व्यक्ति के परिसरों पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों के तहत कार्रवाई की गयी. हनी को मुख्यमंत्री चन्नी का रिश्तेदार बताया जाता है. हनी के तार कथित रूप से कुदरतदीप सिंह नाम के शख्स के साथ जुड़े होने के बारे में एजेंसी जांच कर रही है.कांग्रेस ने पंजाब में कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश के इकलौते दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ प्रतिशोध की कार्रवाई की गई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच नूराकुश्ती चल रही है।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, चन्नी ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया,जब पश्चिम बंगाल में चुनाव थे तो ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर इस तरह से निशाना साधा गया. उसी तरह ईडी अब पंजाब में दबाव बनाने और परेशानी खड़ी करने की कोशिश कर रही है. हर तरह का दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है.