देश

Corona Update: 27 हजार नए मामले सामने आए दिल्ली में, मुंबई में बढ़े 40 प्रतिशत तक केस, देश के पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि

भारत में 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले बुधवार को सामने आए हैं। वहीं इस बीमारी के कारण 442 लोगों की मौत भी हो गई है। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। वहीं मुंबई में मंगलवार की तुलना में 40 प्रतिशत तक नए मामलों की बढ़ोतरी हुई है।

भारत में 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले बुधवार को सामने आए हैं। वहीं इस बीमारी के कारण 442 लोगों की मौत भी हो गई है। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है।  जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिल्ली में 27 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं मुंबई में मंगलवार की तुलना में 40 प्रतिशत तक नए मामलों की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही पॉजिटिविटी दर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 27,561 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इस दौरान 14,957 कोरोना के मरीज ठीक भी हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी दर 26.22 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं 40 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हो गई है। पिछले साल 10 जून के बाद से आज सबसे अधिक मौतें हुई हैं।

मुंबई में एक बार फिर से कोरोना तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र की राजधानी में 16420 नए केस दर्ज किए गए हैं। जो मंगलवार की तुलना में 40 प्रतिशत से ज्यादा है। मुंबई में मंगलवार को 11,647 नए मामले सामने आए थे। पूरे महाराष्ट्र में 43 हजार 723 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत भी हो गई है।

तमिलनाडु में 17934 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक में भी 21390 नए केस दर्ज किए गए हैं, 10 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले बुधवार को सामने आए हैं। वहीं इस बीमारी के कारण 442 लोगों की मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पॉजिटिविटी रेट 11.05 प्रतिशत हो गई है। जो 30 दिसंबर को 1.1 प्रतिशत थी। केंद्र सरकार ने कोरोना के मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के संबंध में नए नियम जारी किए हैं।

कोरोना के मामले की समीक्षा करने के बाद सरकार ने मरीजों को तीन वर्गों में बांट दिया है- हल्के, माध्यम और गंभीर। इसके तहत अगर मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीन दिन तक बुखार नहीं आया तो उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है। टेस्टिंग की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा भारत बायोटेक ने कहा है कि कोवैक्सिन की एक बूस्टर खुराक, कोरोना के ओमिक्रोन और डेल्टा दोनों वैरिएंट के खिलाफ कारगर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button