CUET Result 2022: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट कर दिया गया है घोषित, आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर नतीजे जारी किए जाएंगे
सीयूईटी यूजी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर नतीजे जारी किए जाएंगे। घोषित होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर नतीजे जारी किए जाएंगे। घोषित होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल कर आधिकारिक वेबसाइट के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022का आयोजन 6 चरणों में किया गया था। पहले चरण की परीक्षा 15, 16,18 और 20 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 4 से 6 अगस्त 2022 तक और तीसरे चरण की परीक्षा 7, 8 और 10 अगस्त 2022 तक चली थी।
चौथे चरण की परीक्षा 17, 18 और 20 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी। पांचवे चरण की परीक्षा 21 से 23 अगस्त 2022 तक और छठे चरण की परीक्षा 24,25,26 और 30 अगस्त 2022 तक आयोजित की गई थी।
बता दें कि इस परीक्षा के जरिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के लिए करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया गया था। परीक्षा देश में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में हुई थी।
वहीं कई केंद्रो पर तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा का आयोजन निर्धारित तिथि को नहीं किया जा सकता है, जो अभ्यर्थी इस कारण परीक्षा नहीं दे सकें थे, उनके लिए एनटीए की ओर से दोबारा परीक्षा का आयोजन किया गया था।