बिज़नेस

Elon Musk का दांव नहीं आएगा काम,मोदी सरकार बोली- पहले आप ये कमिट करें ,इलेक्ट्रिक कार बेचनी है तो आएं और भारत में बनाएं

Tesla Inc को सरकार का साफ़ सन्देश है कि वह स्थानीय निर्माण इकाई शुरू करे और टैक्स छूट का फायदा उठाए। टेस्ला इसमें समय ले रही है क्योंकि आयात करके बेचने पर टेस्ला की कारें महंगी होंगी।

अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने कहा है कि भारत में टेस्ला कार बेचने के लिए उन्हें सरकार के स्तर पर बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।एक ट्वीटर यूजर ने एलन मस्‍क (Elon Musk) से पूछा था, ‘टेस्‍ला को भारत में लॉन्च करने के बारे में अपडेट क्‍या है? ये लाजवाब हैंटेस्ला ने सरकार से इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में कटौती करने का अनुरोध किया था, लेकिन कुछ घरेलू ऑटो कंपनियां इसका विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि इससे घरेलू मैन्युफैक्चरिंग में निवेश पर असर होगा। टेस्ला इसी साल भारत में इम्पोर्टेड इलेक्ट्रिक कार को बेचने की योजना बना रही है, लेकिन उसका कहना है कि भारत में टैक्स की दर दुनिया में सबसे अधिक है। और इनको विश्‍व के हर कोने में होना चाहिए.’ मस्‍क ने जवाब दिया कि अभी कंपनी के सामने भारत में कई चुनौतियां हैं. टेस्‍ला इनसे निपटने में लगी है.

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में टेस्‍ला ने प्रधानमंत्री कार्यालय से इलेक्ट्रिक व्हिकल (electric vehicles-EV) पर इम्‍पोर्ट टैक्‍स कम करने को कहा था. टेस्‍ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारें बाहर से इम्‍पोर्ट करके बेचना चाहती है, परंतु भारत में ज्‍यादा इम्‍पोर्ट टैक्‍स उसकी राह में बाधा बने हुए हैं. टेस्‍ला की इम्‍पोर्ट टैक्‍स कम करने की गुजारिश का घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं ने विरोध किया था. उनका कहना था
कि इम्‍पोर्ट ड्यूटी कम करने से घरेलू मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में निवेश को बुरी तरह प्रभावित करेगा.दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला लंबे समय से भारत में अपनी कारों को लॉन्च करने की कोशिश कर रही है। ट्विटर पर एक यूजर ने एलन मस्क से पूछा था कि क्या भारत में टेस्ला के लॉन्च के बारे में कोई अपडेट है। कंपनी की कारें बहुत अच्छी हैं और उन्हें दुनिया के हर कोने में होना चाहिए। इसके जवाब में मस्क ने कहा, इसमें अभी कई चुनौतियां हैं और हम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button