टेक्नोलॉजी

EVTRIC मोटर्स ने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 120km की रेंज, हाई एंड टेक्नोलॉजी के है तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

EVTRIC मोटर्स ने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 120km की रेंज, खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट https://evtricmotors.com पर जाकर कर सकते हैं इसकी बुकिंग।

EVTRIC Motors ने इंडियन एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में आयोजित EV इंडिया एक्सपो 2021 में तीन नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स शोकेस किए है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 120 किमी तक की सिंगल चार्ज में रेंज देते हैं। देशभर में कंपनी के 70 से अधिक डीलर्स का मजबूत नेटवर्क है और कंपनी इनकी संख्या जल्द ही 150 तक करने वाली है।

EVTRIC मोटर्स ने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 120km की रेंज, हाई एंड टेक्नोलॉजी के साथ एलिगेंट स्टाइल के है तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स। कंपनी ने इन स्कूटर्स में 3.0 kWh का लिथियम आयन बैटरी का पैक दिया है। जो ई-स्कूटर्स को 120 किमी तक की रेंज देते हैं।

EVTRIC मोटर्स के 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट https://evtricmotors.com पर जाकर कर सकते हैं इसकी बुकिंग। आपको ये 5 कलर ऑप्शन डीप सेरुलियन ब्लू, परेसिया रेड, सिल्वर, नोबेल ग्रे और मर्करी व्हाइट कलर में मिलेगा। वहीं इस EVTRIC के ई-स्कूटर्स में आपको डिस्क ब्रेक, LED हैडलाइट, 250W की मोटर, साइड स्टैंड सेंसर, टेलिस्कोप सस्पेंशन, एलईडी डिस्प्ले स्पीडोमीटर मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button