टेक्नोलॉजी

Google कंपनी ने साइबर हमलों से निपटने के लिए इजरायली सिक्‍योरिटी स्टार्टअप-siemplify को खरीदा

500 मिलियन डॉलर में खरीदा ये इजराइली स्टार्टअप, जानिए क्या काम करती है कंपनी।

गूगल (Google) ने बढ़ते साइबर हमलों के बीच अपनी सुरक्षा का विस्तार किया है। गूगल ने कहा कि उसके क्लाउड डिवीजन ने इजरायली साइबर सुरक्षा स्टार्टअप सिम्प्लिफाई (Simplify) को खरीद लिया है। बता दें कि साइबर हमलों और डेटा उल्लंघनों में उल्लेखनीय वृद्धि के बीच Google ने पिछले अगस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से वादा किया था कि कंपनी अगले पांच सालों में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी।
सिम्प्लीफाई, अमोस स्टर्न (Amos Stern) के नेतृत्‍व वाला स्‍टार्टअप है। इस डील की फाइनेंशियल डिटेल्‍स का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन मामले से जुड़े एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि Google ने सिम्प्लीफाई के लिए लगभग 500 मिलियन डॉलर (3,730 करोड़ रुपये) नकद भुगतान किया।

गौरतलब है कि 2020 में कोरोना महामारी शुरू (अमेरिका में) होने के बाद से क्लाउड व्यवसाय से Google का राजस्व लगभग दोगुना होकर करीब 5 बिलियन डॉलर हो गया है। क्योंकि, कंपनियां घर से काम करने के लिए मजबूर हैं और बड़ी संख्या में क्लाउड का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में सुरक्षा खतरों से बचाव की आवश्यकता बढ़ी है, साथ ही बड़े कॉरपोरेट्स भी साइबर सुरक्षा उत्पादों पर जोर दे रहे हैं।

गूगल ने बताया है कि सिम्प्लीफाई के प्लेटफॉर्म को उसके क्लाउड में इंटीग्रेट किया जाएगा। यह उन क्षमताओं के आधार के तौर में काम करेगा, जिनमें कंपनी निवेश करेगी। इजरायली साइबर सिक्‍योरिटी फर्म के साथ गूगल की यह पहली डील है। इस डील से कंपनी को साइबर सिक्‍योरिटी के क्षेत्र में इजरायल की प्रतिभाओं का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि साइबर सिक्‍योरिटी के मामले में इजरायल की तकनीक दुनिया में सबसे आगे है। तमाम देश चाहते हैं कि साइबर सिक्‍योरिटी के मामले में वह भी इजरायल की तरह ही बनें। इराजयली कंपनियों के साथ डील करने को लेकर हर देश उत्‍सुक रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button