देशबड़ी खबरें

Hijab को लेकर देशभर में बवाल, विहिप की दुर्गा वाहिनी ने ताजमहल में हनुमान चालीसा पाठ करने का किया एलान,पुख्ता की गई ताजमहल की सुरक्षा, बदली गई फेंसिंग

कर्नाटक से उठी हिजाब विवाद की आग अब देश के अन्‍य राज्‍यों तक पहुंच चुकी है. हिजाब विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के बाहर जमकर हंगामा हुआ. इसके अलावा मध्‍यप्रदेश में कई स्‍थानों पर नारेबाजी की गई. प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं |

कर्नाटक से उठी हिजाब विवाद की आग अब देश के अन्‍य राज्‍यों तक पहुंच चुकी है. हिजाब विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के बाहर जमकर हंगामा हुआ. इसके अलावा मध्‍यप्रदेश में कई स्‍थानों पर नारेबाजी की गई. प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.हिजाब विवाद को लेकर जहां देशभर में बवाल मचा हुआ है. ग्वालियर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. हिजाब विवाद की लपटें धीरे-धीरे पूरे देश के साथ ग्वालियर में भी पहुंचने लगी हैं. ग्वालियर में इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने भगवा यात्रा निकाली लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया और यात्रा निकाल रहे लोगों को हिरासत में लिया गया.

यात्रा में शामिल भगवा ब्रिगेड आपत्तिजनक पोस्टर लिए हुए थे और कुछ लोग हॉकी स्टिक भी पकड़े हुए थे. जैसे ही यह जुलूस शुरू हुआ लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को घेर लिया और इनसे तख्तियां भी छीन लीं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस अफसरों में गर्मा गर्मी भी हुई. पुलिस का कहना है कि वे बगैर इजाज़त जुलूस निकाल रहे है. इसके बाद पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.

हिजाब विवाद को लेकर आगरा में बवाल हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीएचपी से जुड़े लोग ताजमहल के भीतर भगवा पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. हालांकि, पुलिस ने उनको रोक दिया. दुर्गा वाहिनी की क्षेत्रीय संयोजिका रीना शर्मा ने कहा कि हिजाब के समर्थन वाले लोग कल बोलेंगे नमाज स्कूल में पढ़ेंगे. लेकिन देश में ऐसा नहीं चलेगा. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जब हिजाब पहनकर स्कूल जा सकते हैं तो भगवा पहनकर ताजमहल क्यों नहीं आ सकते.कर्नाटक के एक स्कूल से शुरू हुआ हिजाब को लेकर विवाद थम नहीं रहा।
इसे लेकर आगरा में माहौल गर्म होने लगा है। हिजाब के विरोध में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी ने मंगलवार को भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मध्‍य प्रदेश में भी हिजाब को लेकर हंगामा हो रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के दतिया के सरकारी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल ने हिजाब न पहनकर आने के आदेश जारी किए हैं. प्रिंसिपल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी समुदाय विशेष से संबंधित अथवा किसी अन्य विशेष वेशभूषा जैसे हिजाब आदि में प्रवेश ना करें. समस्त छात्र/छात्राएं इस शिक्षा के मंदिर में शालीन और सभ्य वेशभूषा में प्रवेश लें. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिजाब पर रोक लगाने का कोई प्लान नहीं है. उन्होंने बताया कि इस वायरल वीडियो के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इससे पहले हिजाब के समर्थन में बीते रविवार को कुछ छात्राओं ने बुलेट और बाईक रैली निकाल कर हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिजाब विवाद पर मंगलवार को भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. आज बुधवार को भी हाई कोर्ट में हिजाब विवाद पर सुनवाई होनी है. फिलहाल हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर रोक का अंतरिम आदेश दे रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की याचिका सुनने से भी इनकार कर दिया है.

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी ने एलान किया है कि मंगलवार को ताजमहल में भगवा वस्त्र पहकर हिंदू युवतियां प्रवेश करेंगी और हनुमान चालीसा पाठ भी करेंगी। बता दें कि ताजमहल परिसर में धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित हैं। किसी भी तरह के धार्मिक झंडे भी नहीं ले जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button