ICC Test Ranking: टीम इंडिया की ICC टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत खत्म, ICC की वनडे टीम में भी कोई भारतीय नहीं है शामिल
आईसीसी (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं आईसीसी की वनडे टीम में भी कोई भारतीय शामिल नहीं है। यह भारतीय क्रिकेट टीम को डबल झटका लगा है।
इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम बुरे दौर से गुजर रही है। साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में हार, टी20 वर्ल्ड कप की हार और अब वनडे में भी टीम लड़खड़ाने लगी है। इसी बीच आईसीसी (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी टीम इंडिया की बादशाहत खत्म हो गई है और टीम पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई है। साथ ही आईसीसी की वनडे टीम में भी किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।
इससे पहले टी20 टीम में भी आईसीसी ने किसी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया था। महिला टीम में शामिल स्मृति मंधाना इकलौती भारतीय खिलाड़ी थीं। वनडे टीम में सबसे ज्यादा बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को टी20 के बाद वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो 4-0 से एशेज सीरीज पर कब्जा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 119 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड 117 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाकर सीधे पहले से तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा है।
इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर है और साउथ अफ्रीका भारत को हराकर छठे से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। टॉप-5 से बाहर होकर पाकिस्तान की टीम अब छठे स्थान पर आ गई है। इसके अलावा श्रीलंका 7वें, वेस्टइंडीज 8वें, बांग्लादेश 9वें और जिम्बाब्वे 10वें स्थान पर है।