ICSE, ISC term 2: 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट घोषित, cisce.org पर विजिट करके देखें डेटशीट
ICSE, ISC term 2: CISCE ने ICSE, ISC टर्म 2 परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। डेटशीट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट करें।
ICSE ISC term 2 Date Sheet 2022: CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) ने ICSE, ISC टर्म 2 परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। 25 अप्रैल से 10वीं के एग्जाम शुरू होंगे और 20 मई को खत्म होंगे। वहीं 25 अप्रैल से 12वीं के एग्जाम शुरू होकर 6 जून को खत्म होंगे।
आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट करके डेटशीट देख सकते हैं। 10वीं क्लास के लिए पहला एग्जाम अंग्रेजी विषय का है और आखिरी एग्जाम कॉमर्स का है। वहीं 12वीं क्लास के लिए पहला एग्जाम अंग्रेजी का है और आखिरी एग्जाम बिजनेस स्टडीज का है।
स्टूडेंट्स ये ध्यान रखें कि पेपर की अवधि 1.5 घंटे की होगी और उन्हें पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। स्डूडेंट्स के खिलाफ एग्जाम गाइडलाइंस का पालन ना करने पर सख्त कार्रवाई होगी। इसलिए स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है।