खेल

INDW vs NZW: भारत ने 6 विकेट से जीता आखिरी वनडे, भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने पचासे ठोके

INDW vs NZW: भारतीय टीम की शुरुआत खराब हुई थी। शेफाली वर्मा जल्दी आउट हो गईं थीं। स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा ने इसके बाद पारी को संभाला। न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया।

India W vs New Zealand W: भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रही। उसने  6 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया। क्वींसलैंड के जॉन डेविस ओवल मैदान पर 24 फरवरी की सुबह (भारतीय समयानुसार) खेले गए मैच में भारत की ओर से उसकी तीन स्टार बल्लेबाज मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने पचासे ठोके।

वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) को तीन साल बाद भारतीय टीम ने उसके घर में मात दी है। भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड को माउंट मॉनगनुई में खेले गए 29 जनवरी 2019 को वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था।  उसके बाद से भारत ने अब तक न्यूजीलैंड में 6 वनडे खेले और सिर्फ इस बार जीत हासिल की।

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से एमेलिया केर (Amelia Kerr) ने अर्धशतकीय पारी खेली। सोफी डिवाइन, लॉरेन डॉन और हेले जेनसन ने क्रमशः 34, 30 और 30 रन बनाए।

भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा, और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट गिराए। मेघना सिंह और पूनम यादव भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं। 46.6 ओवर में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 255 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के इस दौरे पर पहली बार जीत का स्वाद चखा है। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 9 चौके की मदद से 84 गेंद में 71 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं। मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 66 गेंद में 63 रन बनाए। मिताली राज 6 चौके की मदद से 66 गेंद में 57 रन बनााकर नाबाद रहीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब हुई थी। शेफाली वर्मा जल्दी आउट हो गईं थीं। इसके बाद स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला। बाद में हरमनप्रीत कौर ने अपनी पावर-हिटिंग का जलवा बिखेरा। अंत में कप्तान मिताली राज ने नाबाद अर्धशतक के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की। भारतीय टीम के लिहाज से यह जीत इसलिए अहम है, क्योंकि इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा। अगले महीने वाले विश्व कप में उसे इसका लाभ मिल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button