खेल

IPL 2022: रविचंद्रन अश्विन ने इस टीम से खेलने की जताई इच्छा

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक वीडियो में अगले साल सीएसके के लिए खेलने के सवाल पर एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम को अपने घर जैसा बताया। अश्विन 2008 से 2015 तक सीएसके के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं।

आईपीएल 2022 को लेकर इन दिनों लगातार चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। जहां पहले ये कहा जा रहा था कि चेन्नईसुपर किंग्स की नजरें शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन पर टिकी हैं। उसी बीच अश्विन के एक वीडियो ने इन अटकलों को औरहवा दे दी है।दरअसल अश्विन इस वीडियो में सीएसके को अपना घर बता रहे हैं। अश्विन 2008 से 2015 तक सीएसके के लिए आईपीएल में खेलचुके हैं।ये वीडियो रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल का है जिसमें वे सोशल मीडिया पर आए सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस वीडियो का टाइटल है, यानी ये एक सवाल-जवाब का सेशन है।इसी वीडियो में उनकी आईपीएल के आगामी सीजन में सीएसके के लिए वापसी की बात भी पूछी गई।

एक यूजर ने अश्विन से पूछा कि, अगले साल CSK के लिए घर वापसी पर क्या कहेंगे अश्विन  अन्ना?इस सवाल का जवाब अश्विन गोल-मोल तरह से मजाक करते हुए देना शुरू करते हैं। पहले वे कहते हैं,‘जी हां लंबे समय से मैं चेन्नई नहीं गया। मैं अपने घर को काफी याद कहते हूं।अश्विन आगे कहते हैं कि,’सीएसके हमेशा मेरे लिए मेरे घर और स्कूल की तरह रहा है। जैसे हम क्लास दर क्लास बढ़ते हैं और हायर स्टडीज के लिए हमारे रास्ते बदल जाते हैं। ऐसा ही कुछ सीएसके के साथ है। मैं सीएसके से बहुत ज्यादा क्लोज हूं ।

गौरतलब है कि आईपीएल के आगामी सत्र के लिए मेगा ऑक्शन आयोजित होगा। इससे पहले सभी टीमों ने अपने कुछ-कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। लेकिन रविचंद्रन अश्विन को उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्सने रिटेन नहीं किया था। जिसके बाद अटकलें हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button