खेल

IPL 2022 CSK-KKR पहले मुकाबले में भिड़ेंगे

IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. इसके 15th सीजन की शुरुआत आज (26 मार्च) से हो रही है.

New Delhi:आईपीएल की आज (26 मार्च) से शुरुआत हो रही है. Ravindra Jadeja की अगुवाई वाली CSK आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी. दोनों ही टीमों के पास मैच विनर्स प्लेयर्स की फौज है, जो उन्हें जीत दिला सकती है. आइए जानते हैं कि पहले मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है.

Mumbai में KKR का खराब रिकॉर्ड
KKR और CSK के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर KKR का बहुत ही खराब रिकॉर्ड रहा है, उसने 12 में से सिर्फ एक मैच जीता है. आखिरी बार केकेआर ने यहां 2012 में जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरी तरफ CSK ने यहां खेले गए 19 मुकाबलों में 12 मैच जीते हैं. इस बार दोनों ही टीमों के पास नए कप्तान होंगे. इनके बीच रोमांचक जंग देखने के लिए दर्शक बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं.

 

CSK ने जीते ज्यादा मैच
IPL में CSK और केकेआर 27 बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें 18 बार Chennai टीम ने जीत दर्ज की है. KKR टीम 8 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी. वहीं, एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. अगर हम आखिरी 5 मैचों की बात करें, तो सीएसके ने 5 में से 4 मैच जीते हैं. आईपीएल 2021 में दोनों ही टीमें ने 3 मैच खेले और तीनों ही मैच CSK टीम ने जीते. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button