खेल

IPL 2022: MS Dhoni वाले विज्ञापन में हुआ नियमों को उल्लंघन, जसप्रीत बुमराह और नितीश राणा ने भी आईपीएल का कानून तोड़ा

आईपीएल से एमएस धोनी के विज्ञापन वाले वीडियो को एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने वीडियो को वापस लेने को कहा है। नितीश राणा पर आईपीएल ने मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है। जसप्रीत बुमराह को फटकार लगाकर छोड़ दिया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के प्रोमो वीडियो में विज्ञापन कानून का उल्लंघन हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी  प्रोमो वीडियो में कभी बस ड्राइवर तो कभी बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में नजर आए थे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा आईपीएल का कानून तोड़ने के दोषी पाए गए हैं। मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भी उन पर लगा है। मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने भी आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया है। हालांकि, उन्हें सिर्फ फटकार लगाकर छोड़ दिया गया है।

पहले बात आईपीएल के प्रोमो वीडियोज की। ये प्रोमो वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे। अब एक प्रोमो वीडियो पर आपत्ति उठी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने आईपीएल से इस प्रोमो वीडियो को वापस लेने को कहा है। कॉउंसिल ने सिफारिश की है कि उस प्रोमो वीडियो में एडवरटाइजिंग कोड (विज्ञापन कानून) का उल्लंघन हुआ है। काउंसिल के मुताबितक, प्रोमो वीडियो में यातायात के नियमों के उल्लंघन को महिमामंडित किया गया है।

एमएस धोनी इस वीडियो में ड्राइवर के रोल में थे।  वीडियो में धोनी बस चला रहे होते हैं और अचानक ब्रेक लगा देते हैं। ट्रैफिक रुक जाता है। पीछे वाले लोग परेशान होने लगते हैं। धोनी अपनी बस पीछे करते हैं और टीवी स्क्रीन के सामने खड़ी करके बस की अन्य सवारियों के साथ इसे देखने लगते हैं। तभी एक ट्रैफिक अफसर बाइक लेकर आते हैं। जब वह धोनी से बस रोकने का कारण पूछते हैं तो वह कहते हैं सुपर ओवर चल रहा है। इस पर वह ट्रैफिक अफसर कहते हैं, ‘‘ठीक है थाला’ और बाइक लेकर चले जाते हैं।’

कन्ज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी ने इस प्रोमो वीडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।   इसके बाद एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स कॉउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) की उपभोक्ता शिकायत समिति (सीसीसी) के सदस्यों ने प्रोमो बनाने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ विज्ञापन देखा। वीडियो में एएससीआई ने विज्ञापन नियमों का उल्लंघन पाया। एएससीआई ने आईपीएल से इसे 20 अप्रैल तक वापस लेने को कहा है। प्रोमो बनाने वाली कंपनी ने नियमों के उल्लंघन की बात मानते हुए वीडियो वापस करने की बात भी स्वीकार कर ली है। आप उस प्रोमो वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

वहीं, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान नितीश राणा लेवल एक के अपराध के दोषी पाए गए। उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उन्हें फटकार भी लगाई गई। वरिष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी फटकार लगाई गई। हालांकि, आईपीएल की ओर से जारी बयान में यह जिक्र नहीं है कि किस नियम का उल्लंघन हुआ।

बयान के अनुसार, ‘पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के नितीश राणा को फटकार और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। राणा ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है।’

बुमराह के मामले में कोई वित्तीय जुर्माना नहीं लगा और उन्हें सिर्फ चेतावनी दी गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, ‘पुणे में केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को फटकार लगाई गई। बुमराह ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है।’ आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button