खेल

IPL Auction में इन 5 बातों की उम्मीद किसी को नहीं थी,खेल मंत्री को नहीं मिला कोई खरीदार,कहीं उम्मीद से ज्यादा बरसा पैसा, कहीं रहा सूखा

इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है. दो दिन तक बेंगलुरु में खिलाड़ियों का सबसे बड़ा बाज़ार लगा, जिसमें 200 से ज्यादा खिलाड़ी बिके. इनमें कई रिकॉर्ड भी बने, सभी दस टीमों ने इन दो दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिया. लेकिन इस आईपीएल ऑक्शन में कुछ चीज़ें ऐसी भी हुई, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. एक बार उन्हीं बातों पर फिर से नज़र डालते हैं.

आईपीएल 2022 ऑक्‍शन (IPL Auction 2022) में 15 देश के 600 खिलाड़ी उतरे थे. जिसमें से कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया. इस नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर तो उम्‍मीद से भी ज्‍यादा पैसा बरसा. जहां इस दौरान कई अनकैप्‍ड खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी, वहीं खेल मंत्री को कोई खरीदार ही नहीं मिला. आईपीएल में फिर से वापसी की उनका सपना अधूरा ही रह गया
पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को उम्‍मीद थी कि इस बार वो आईपीएल में वापसी कर लेंगे.इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है. दो दिन तक बेंगलुरु में खिलाड़ियों का सबसे बड़ा बाज़ार लगा, जिसमें 200 से ज्यादा खिलाड़ी बिके. इनमें कई रिकॉर्ड भी बने, सभी दस टीमों ने इन दो दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिया. लेकिन इस आईपीएल ऑक्शन में कुछ चीज़ें ऐसी भी हुई, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. एक बार उन्हीं बातों पर फिर से नज़र डालते हैं.

इसी वजह से उन्‍होंने अपना बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये रखा था. फिर भी उन्‍हें कोई घर नहीं मिला.दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्‍स की तरफ से खेल चुके मनोज तिवारी ने 2008 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को इस बार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स के चिन्ना थाला और इस टूर्नामेंट की जान रहे सुरेश रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था लेकिन किसी टीम ने उनकी बोली नहीं लगाई. यहां तक कि जब दोबारा प्लेयर्स के नाम मांगे गए तो उसमें रैना का नाम नहीं था. सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल बुलाया जाता है, उनके नाम 5500 से ज्यादा रन हैं लेकिन अब जब रैना आईपीएल में नहीं दिखेंगे, तो ये एक युग का अंत ही है. इससे इतना तो साफ हो गया है कि राजनीतिक पिच पर डेब्‍यू करने के बाद उनका क्रिकेट करियर लगभग खत्‍म हो चुका है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने तृणमूल कांग्रेंस की टिकट पर हावड़ा के शिबपुर सीट से चुनाव लड़ा था और भारी मतों में जीत हासिल की थी. हालांकि वे बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं. पिछले साल वो सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में नजर आए थे.उन्‍होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2015 में खेला था. 12 वनडे में 287 रन और 5 विकेट लेने वाले मनोज महज 3 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेल पाए थे. ऑक्‍शन के दौरान तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी के नाम पर बोली ही नहीं लगी.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गिनती मौजूदा वक्त के सबसे बेस्ट बॉलर में होती है. क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, आर्चर हिट साबित हुए हैं.
लेकिन पिछले एक साल से वह चोट से जूझ रहे हैं, इसी वजह से वो एशेज़, आईपीएल 2021 में शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में जोफ्रा आर्चर को खरीद लिया, वो भी तब जब वह इस सीजन में खेल ही नहीं पाएंगे. यानी जोफ्रा आर्चर सीधा आईपीएल 2023 में दिखाई देंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button