IPL Mega Auction :नीलामी के लिए 590 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी,जानिए किस टीम के पास कितना बजट
IPL Auction 2022: IPL नीलामी के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 590 खिलाड़ियों को फाइनल ऑक्शन के लिए चुना गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई है. इसमें 590 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में इन खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इन्हीं में से फाइनल ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों को चुना गया है.लगभग 624 खिलाड़ी ऑक्शन से बाहर कर दिए गए हैं. इस बार टी20 लीग में 10 टीमें उतर रही हैं. पहली बार लखनऊ और अहमदाबाद को मौका मिला है. 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में दिखेंगे. इस ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल हैं. मुंबई के लिए पिछले सीजन खेलने वाले इशान किशन पर अधिकतर टीमों की नजरें रहने वाली है. ऐसा माना जा रहा था कि इशान किशन को मुंबई इंडियंस की टीम रिटेन करने का काम करेगी. लेकिन उन्होंने इशान की जगह सूर्य कुमार यादव को अपने साथ बनाए रखा है. इस ऑक्शन में इशान पर जमकर पैसे बरस सकते हैं.
370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी
नीलामी के लिए फाइनल हुए 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस ऑक्शन में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 47 खिलाड़ीं हैं. 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी वे हैं जो पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं, 335 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. इनके साथ ही सात खिलाड़ी एसोसिएट देश जैसे-नेपाल और स्कॉटलैंड आदी देशों से हैं.बता दें कि इस बार 10 टीमें आईपीएल का हिस्सा होंगी। पिछले कुछ सीजन से मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल खेलती आ रही हैं, लेकिन अब लखनऊ सुपर जाएंट्स और अहमदाबाद की टीम को भी आईपीएल में एंट्री मिली है, जो इस सीजन से इस लोकप्रिय टी20 लीग का हिस्सा होंगी। IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में अब 48 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये हैं। वहीं, 20 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है। इसके अलावा 34 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है। अंडर 19 क्रिकेट से यश ढुल, विकी ओस्तवाल, राजवर्धन हंगरगेकर और कुछ और भी खिलाड़ी हैं, जो मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे।