मनोरंजन

Kapoor Family में कब आ रही है बहू? रणबीर की मां नीतू ने दिया जवाब पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि अप्रैल में कपल की शादी होने वाली है.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia bhatt) पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता है. पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि अप्रैल में कपल की शादी होने वाली है.

वेडिंग डेट पर रणबीर का रिएक्शन
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पिछले चार साल से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को डेट कर रहे हैं. उन्होंने पहले बताया था कि दोनों 2020 में शादी करने वाले हैं लेकिन उसी साल कोरोना ने दस्तक दे दी जिससे उनकी शादी नहीं हो पाई. हाल ही में एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने शादी की तारीख को लेकर कहा, ‘मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को अनाउंस कर दूं डेट, लेकिन आलिया और मैं जल्द ही शादी करने वाले हैं. हां, उम्मीद है जल्द ही होगी.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नीतू कपूर (Neetu Kapoor) पैपराजी के साथ बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में नीतू कहती हैं, रणबीर की शमशेरा आ रही है. ऋषि कपूर की फिल्म आज आ गई. फिर ब्रह्मास्त्र आ रही है. इस बीच एक फोटोग्राफर पूछता है, ‘मैडम जी, बहू कब आ रही है घर?’ पहली बार तो नीतू इस सवाल को ठीक से सुन नहीं पाईं लेकिन जब फोटोग्राफर ने दोबारा पूछा तो वह सवाल सुनकर मुस्कुरा देती हैं और आसमान की ओर हाथ दिखाते हुए जैसे कहना चाहती हैं कि सबकुछ भगवान पर है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button