KFC और पिज्जा हट पर भड़का लोगों का गुस्सा , ट्रेंड हुआ #BoycottKFC
केएफसी पाकिस्तान से जुड़े एक फ्रेंचाइजी ने कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते हुए पोस्ट की थी।
केएफसी के पाकिस्तान ट्विटर हैंडल से भी कश्मीर को लेकर एक ऐसा ट्वीट हुआ। इसे लेकर भारत के लोगों ने सख्त नाराजगी है। इस पर बहुत से यूजर्स #BoycottKFC हैशटैग के साथ अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं। केएफसी इंडिया को ट्विटर के जरिए माफी मांगनी पड़ी है। इससे पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में केएफसी के एक वेरिफाइड अकाउंट से कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन किया गया था और पोस्ट किया था कश्मीर कश्मीरियों का है। इसी तरह ‘पिज्जाहटपैक’ के वेरिफाइड अकाउंट से एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा गया था, हम आपके साथ खड़े हैं। कश्मीर एकजुटता दिवस। हुंडई के बाद फूड चेन केएफसी की पाकिस्तान फ्रैंचाइजी ने भी वही गलती दोहरा दी, जिससे करोड़ों भारतीयों की भावनाएं आहत हुई। पांच फरवरी को हुंडई के पाकिस्तान वाले ट्विटर हैंडल से कश्मीर के बारे में डाली गई पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कंपनी को खूब खरी-खोटी सुनाई जाने लगी। 5 फरवरी को ही केएफसी और पिज्जा हट ने भी ऐसी गुस्ताखी की तो भारतीयों का गुस्सा भड़क उठा, इस पर केएफसी ने माफी मांग ली है।केएफसी की पाकिस्तान फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर अपने सत्यापित हैंडल के जरिए कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन किया। कंपनी का पोस्ट पढ़ा- कश्मीर कश्मीरियों का है.भारत में लोगों को नाराज करने के बाद KFC ने भारत में अपने हैंडल से एक मैसेज जारी किया। इसमें लिखा था, भारत के बाहर केएफसी के सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से किए गए पोस्ट के लिए हम क्षमा चाहते हैं।
बता दे पाकिस्तान में पांच फरवरी को मनाए जाने वाले कश्मीर एकजुटता दिवस में कुछ वैश्विक कंपनियों के कूदने से विवाद पैदा हो गया है। दक्षिण कोरिया की कार कंपनी ह्युंडई के बाद फूड चेन केएफसी की पाकिस्तान फ्रैंचाइजी ने भी कश्मीर की अलग पहचान को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसे लेकर भारत के लोगों ने सख्त नाराजगी है।
सोशल मीडिया पर इसे लेकर केएफसी के बायकॉट तक की आवाजें उठने लगी हैं। इसके बाद भारत स्थित केएफसी के सोशल मीडिया हैंडलों से माफी मांगी गई। वहीं, पिज्जा हट ने भी पाकिस्तान में अपने आधिकारिक हैंडल द्वारा कश्मीर पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स के गुस्से का सामना करने के बाद एक बयान जारी कर कहा, यह सोशल मीडिया में प्रसारित पोस्ट की सामग्री की निंदा, समर्थन या सहमति नहीं करता है। केएफसी और पिज्जा हट दोनों ही यूएस स्थित Yum! की सहायक कंपनियां हैं।