Motorola Edge 30: आज से दुनिया के सबसे पतले 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानें मोटो के इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी
पिछले हफ्ते भारत में Motorola ने अपने लेटेस्ट प्रीमियम Edge स्मार्टफोन Motorola Edge 30 लॉन्च किया था। कंपनी इसे दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन बता रही है। जानें मोटो के इस फोन की कीमत, सेल और ऑफर्स व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सारी जानकारी।
पिछले हफ्ते भारत में Motorola ने अपने लेटेस्ट प्रीमियम Edge स्मार्टफोन Motorola Edge 30 लॉन्च किया था। कंपनी इसे दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन बता रही है। आज से अब Motorola Edge 30 को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मोटोरोला के इस फोन में विविड और अल्ट्रा-स्मूथ 6.55 इंच की स्क्रीन दी गई है। देश का यह पहला फोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ 5G प्रोसेसर के साथ आता है। जानें मोटो के इस फोन की कीमत, सेल और ऑफर्स व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सारी जानकारी।
Price, Offers
गुरुवार दोपहर 12 बजे से Motorola Edge30 स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल (रिटेल) और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Motorola Edge30 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत फोन को 2 हजार रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है यानी हैंडसेट के 6 जीबी रैम वेरियंट को 25,999 और 8 जीबी रैम वेरियंट को 27,999 रुपये में खरीदने का मौका है। फोन ग्रे और ऑरोरा ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेना चाहते हैं तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 3 व 6 महीने के लिए 4,334 रुपये की शुरुआती दाम पर ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ 5 फीसदी कैशबैक मिल जाएगा।
रिलायंस जियो ऑफर के तहत फोन लेने पर Reliance Jio Recharges पर 4,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Myntra, JioSaavn, Ixigo और Growfilter पर 9,600 रुपये तक के फायदे मिलेंगे।
Specifications
Motorola Edge30 स्मार्टफोन में 6.7 इंच ओलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। यह डिस्प्ले HDR10+, डीसी-डिमिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर सपॉर्ट करती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ 5G सपॉर्ट मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Motorola Edge30 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है जो अल्ट्रा-वाइड लेंस के तौर पर भी काम करता है। फोटो और विडियो के लिए मोटो के इस फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। एज30 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12ओएस है जो स्टॉक ऐंड्रॉयड जैसा ही एक्सपीरियंस देता है। कंपनी ने फोन में ऐंड्रॉयड 13 और 14 अपडेट्स के अलावा 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का भी दावा किया है। स्मार्टफोन में 4020mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला एज30 में 5G, वाई-फाई 6E, कैरियर एग्रिगेशन, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं।