शिक्षा

NIOS ने बदला रिजल्ट का फॉर्मेट, 10वीं, 12वीं और वोकेशनल की अक्टूबर-नवंबर परीक्षाओं से मिलेगा सिंगल सर्टिफिकेट

यदि स्टूडेंट्स उत्तीर्ण होने मानदंडो को पूरा करता है तो उसके एकल प्रमाणपत्र यानि अंक विवरणिका-सह-प्रमाणपत्र के परिणाम में PASS अंकित होगा. अगर कोई छात्र फेल होगा तो सर्टिफिकेट में चार क्रॉस (XXXX) दर्शाए जाएंगे.

प्रमाण पत्र में शामिल होंगे ये डिटेल
एनआइओएस द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक यदि स्टूडेंट्स उत्तीर्ण होने मानदंडो को पूरा करता है तो उसके एकल प्रमाणपत्र यानि अंक विवरणिका-सह-प्रमाणपत्र के परिणाम में PASS अंकित होगा. अगर कोई छात्र फेल होगा तो सर्टिफिकेट में चार क्रॉस (XXXX) दर्शाए जाएंगे. इसी प्रकार, यदि छात्र या छात्रा को पहले उत्तीर्ण का प्रमाण-पत्र जारी किया जा चुका है और उसने अंक सुधार के लिए परीक्षा दी है तो उसके एनआइओएस सिंगल रिजल्ट डॉक्यूमेंट के परिणाम में ‘Pass Appeared for Improvement’ लिखा जाएगा.

अक्टूबर-नवंबर 2022 परीक्षाओं के लिए हो रहे हैं पंजीकरण

दूसरी तरफ, एनआइओएस द्वारा अक्टूबर-नवंबर 2022 परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2021 से शुरू की गयी है। स्टूडेंट्स बिना किसी विलंब शुल्क के 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, छात्रों को 15 फरवरी तक 200 रुपये विलंब शुल्क से साथ, 28 फरवरी तक 400 रुपये शुल्क और 15 मार्च 2022 तक 700 रुपये विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button