Omicron: एक दिन में 6,984 नए मामले सामने कोरोना संक्रमण के 247 की मौत
देश में एक्टिव मामलों की संख्या 87,562 हो गई है वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,562 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,377 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 28 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। एक दिन में 4,073 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 35,410 है। वहीं राज्य में अब तक कुल 43,344 मरीजों की मौत हो चुकी है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पाल ने कहा कि हम ओमीक्रोन के संबंध में स्थिति को देख रहे हैं और दुनिया इसके विज्ञान को समझने की कोशिश कर रही है। लेकिन आज और आने वाले समय में हमें प्रत्येक वयस्क को कोविड के दो टीके लगाने का कार्य पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,431 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।