Omicron update: ब्रिटेन में कोरोना मचा रहा जमकर तबाही, टूटा रिकॉर्ड 1.19 लाख से ज्यादा COVID केस
ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 1,47,720 लोगों की जान जा चुकी है. ब्रिटेन, यूरोप में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि मामले बढ़ने के बावजूद ‘राहत भरी खबर’ यह है कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम है. ब्रिटेन के दो प्रारंभिक अध्ययनों ने यह संकेत दिया है.ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने कहा कि उसने पांच से 11 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रभावी होने के बाद फाइजर-बायोएनटेक शॉट के एक नए लोअर डोज के फॉर्मूलेशन को मंजूरी दे दी है. एमएचआरए के मुख्य कार्यकारी जून राइन ने कहा कि इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए पॉजिटिव बेनिफिट रिस्क का समर्थन करने के लिए मजबूत सबूत हैं.जाविद ने चेताया, हालांकि, यह बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं है कि जोखिम कितना कम है. उन्होंने चेतावनी दी, यदि मामलों की संख्या अधिक रही तो इस बात की आशंका है कि ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं.द ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स ने अनुमान लगाया कि 16 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में यूके के घरों में लगभग 14 लाख लोगों को कोविड था, जो 2020 के शुरुआत में शुरू हुई महामारी का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.