Omicron Variant:ओमिक्रॉन से अमेरिका में पहली मौत,दहशत में USA ,टेक्सास के शख्स ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन
अमेरिका में ओमीक्रोन स्वरूप से मौत का पहला मामला आया है।सीएनएन की खबर के मुताबिक, यह मामला अमेरिका में ओमीक्रोन से संबंधित मौत का पहला मामला है।
हैरिस काउंटी पब्लिक हेल्थ के बयान के मुताबिक 50 साल के आसपास की उम्र के इस शख्स ने वैक्सीन नहीं ली थी और वह पहले भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुका था. सीएनएन की खबर के मुताबिक अमेरिका में ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से मौत का यह पहला मामला है बताया जा रहा है कि मरने वाले शख्स को स्वास्थ्य से संबंधित कई परेशानियां भी थीं. काउंटी जज लीना हिडाल्गो ने ट्वीट कर बताया कि ओमिक्रोन वेरिएंट से यह पहली स्थानीय मौत है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि लोगों को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए. इससे पहले दिसंबर की शुरुआत में ब्रिटेन में ओमिक्रोन से पहली मौत की पुष्टि हुई थी. 12 लोग अब तक ब्रिटेन में इस वेरिएंट के कारण जान गंवा चुके हैं जबकि 104 लोग अस्पताल में हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ‘वैक्सीन न लगवाने की वजह से इस व्यक्ति के लिए जोखिम काफी ज्यादा था. इसके अलावा उनका स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा नहीं था
सीएनएन की खबर के मुताबिक, यह मामला अमेरिका में ओमीक्रोन से संबंधित मौत का पहला मामला है। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘टीके की खुराक न लेने और खराब स्वास्थ्य के कारण इस व्यक्ति के कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार पड़ने का अत्यधिक खतरा था।’’ काउंटी की न्यायाधीश लीना हिडाल्गो ने सोमवार को मौत की जानकारी दी।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ‘वैक्सीन न लगवाने की वजह से इस व्यक्ति के लिए जोखिम काफी ज्यादा था. इसके अलावा उनका स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा नहीं था.