Rajya Sabha Elections: महाराष्ट्र में Shiv sena सिर्फ एक सीट से करना पड़ा संतोष, BJP को तीन, हरियाणा में हारे कांग्रेस के अजय माकन
कांग्रेस को हरियाणा में बड़ा झटका लगा जहां अजय माकन अपना चुनाव नहीं जीत सके। निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने भाजपा और अन्य दलों के समर्थन से यहां चुनाव में जीत हासिल किया।
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका लगा और भाजपा ने प्रदेश की छह में से तीन सीटों पर कब्जा कर लिया। शुक्रवार को चुनाव के बाद काफी देर तक सियासी माहौल गर्म रहा और नतीजे शनिवार को घोषित हुए। भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और धनंजय महाडिक ने राज्यसभा चुनावों में जीत दर्ज की। यहां 6 सीटों पर सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
शिवसेना नेता संजय राउत, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी भी राज्यसभा जाएंगे। हालांकि, यहां पर छठे सीट के लिए मुकाबला बेहद कांटे का रहा जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद धनंजय महाडिक ने शिवसेना के संजय पवार को हरा दिया। राज्यसभा चुनावों में तीन सीटों पर जीत के बाद विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव केवल लड़ने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए लड़े जाते हैं।
वहीं, हरियाणा में कांग्रेस को झटका लगा जब निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज कर ली और पार्टी के महासचिव अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा की दो सीटों पर भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज की।
निर्वाचन अधिकारी आर के नंदल ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार पंवार को 36 वोट मिले, जबकि शर्मा के खाते में प्रथम वरीयता के 23 मत और 6.6 वोट भाजपा से स्थानांतरित होकर आए, जिससे उनके मतों की कुल संख्या 29.6 हो गई। कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में माकन को 29 वोट मिले लेकिन दूसरी वरीयता का कोई वोट न होने के कारण वह हार गए। इस जीत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि यह एक तरह से हरियाणा के लोगों और लोकतंत्र की जीत है। वहीं, कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के कार्तिकेय शर्मा के लिए मतदान करने के सवाल पर सीएम खट्टर ने कहा कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए वोट दिया।
उन्होंने कहा, “मैं कह सकता हूं कि उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों से प्रभावित होकर वोट दिया होगा। उन्होंने इसकी परवाह नहीं की कि कांग्रेस क्या कार्रवाई करेगी…मैं उन्हें बधाई देता हूं।”