RBI से होगी बड़ी डील,Jhunjhunwala और RK Damani आरबीएल बैंक की 10% स्टेक खरीदने की तैयारी में, RBI से किया अनुरोध
देश के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार राकेश झुनझुनवाला और डी-मार्ट के फाउंडर आरके दमानी ने आरबीआई से संपर्क करके प्राइवेट लेंडर आरबीएल बैंक की 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को आरबीआई ने डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन के इंचार्ज चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल को बैंक के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है.आरबीएल ने 25 दिसंबर को एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि वह 25 साल के अनुभवी दयाल की उसके बोर्ड मेंबर के रूप में नियुक्ति का स्वागत करता है। इन घोषणाओं के साथ ही आरबीएल ने निवेशकों की चिंता को शांत करने के लिए कहा कि उसका बिजनेस और फाइनेंशियल्स में लगातार सुधार हो रहा है इसके बाद, बैंक ने एक्सचेंजेस को यह जानकारी . इसके बाद एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव आहूजा को एमडी व सीईओ नामित किया गया, जिसकी रेग्युलेटरी अप्रूवल लेनी होंगी.विश्ववीर आहूजा के अचानक छुट्टी पर चले जाने के बारे में राजीव आहूजा ने कहा कि वह मेडिकल वजहों से पद से हटे हैं। हालांकि उन्होंने इसका अधिक ब्योरा नहीं दिया। विश्ववीर का कार्यकाल अभी छह महीने बचा हुआ था। राजीव आहूजा ने कहा कि इस घटनाक्रम का बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंक दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही से भी अधिक रहेगा।