खेल

RCB vs CSK, IPL 2022: हर्षल पटेल के बिना चेन्नई से भिड़ेगी बैंगलोर टीम, उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

RCB vs CSK, IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने सबसे खतरनाक गेंदबाज हर्षल पटेल की कमी खलेगी. हर्षल पटेल अपनी बहन के निधन के चलते बायो बबल से बाहर आकर घर लौट चुके हैं

RCB की प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी खेलते नजर आ सकते हैं. प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड को मौका मिल सकता है. चेन्नई और बैंगलोर IPL में 29 बार एक-दूसरे के आमने-सामने हो चुके हैं, जिसमें चेन्नई की टीम ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि बैंगलोर के खाते में केवल 9 ही जीत आई है. दोनों टीमों के बीच पिछले 12 मुकाबलों में (RCB) को केवल दो ही जीत मिली है जबकि 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

कप्तान के तौर पर नाकाम हो रहे जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो वह अपने शुरुआती सभी 4 Match गंवा चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बात करें तो वह 4 मैचों में 3 Win और 1 Loss के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार हाल में जीत चाहेगी. चार बार की चैंपियन चेन्नई ने रविंद्र जडेजा की अगुवाई में अभी तक उस तरह की क्रिकेट नहीं खेली है जिसके लिए उसे जाना जाता है. जडेजा अभी तक आगे बढ़कर नेतृत्व करने में नाकाम रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button