टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy Tab A8 हुआ भारत में लॉन्च, 7040mAh की बैटरी के साथ आया सैमसंग का नया टैब

Samsung भारत में लाया है बड़ी स्क्रीन, धाकड़ बैटरी और 1TB स्टोरेज सपोर्ट वाला टैबलेट। इस टैबलेट में 10.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। इस टैबलेट का मुकाबला Realme Pad और LAVA के टैबलेट से होगा, जो किफ़ायती सेगमेंट में आते हैं।

हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए टैब Samsung Galaxy Tab A8 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले Samsung Galaxy Tab A8 को पिछले साल यूरोप में लॉन्च किया गया था। Galaxy Tab A8 को खासतौर पर ऑनलाइन क्लास और इंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 7040mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 के स्पेसिफिकेशन
Samsung के इस Tablet में पतले बैजेल्स के साथ 10.5 इंच की स्क्रीन है जो 16:10 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करती है और 80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आती है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और क्वाड-स्पीकर्स भी मिलेंगे।

7040 एमएएच की धाकड़ बैटरी टैब में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो टैब के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है तो वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

टैब में स्क्रीन रिकॉर्डर फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से यूजर ट्यूटोरियल या लेक्चर की वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।

इस टैब में डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म Knox का साथ भी मिलेगा जो आपके डेटा और ट्रांजैक्शन को सेफ रखने का काम करता है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट, स्पिल्ट स्क्रीन आदि फीचर्स भी शामिल हैं।

Samsung Galaxy Tab A8 की भारत में कीमत
Galaxy Tab A8 की बिक्री 19 जनवरी से Amazon India और Samsung के ऑनलाइन स्टोर से शूरू होगी। टैब को ग्रे, सिल्वर, पिंक गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। Galaxy Tab A8 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज (WiFi) वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं वाई-फाई के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं टैब के LTE के साथ 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं एलटीई के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।

लॉन्च ऑफर्स
लॉन्चिंग ऑफर के तहत ICICI कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 4,499 रुपये वाले कवर को 999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button