Sarkari Naukri: भारतीय नौसेना में भर्ती का बड़ा मौका, शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) अधिकारी पद के लिए मांगे आवेदन
Sarkari Naukri: भारतीय नौसेना में भर्ती की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) अधिकारी पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हुई।
Sarkari Naukri: भारतीय नौसेना में भर्ती की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। नौसेना अकादमी (आईएनए) केरल में भारतीय नौसेना के सूचना प्रौद्योगिकी प्रवेश में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) अधिकारी पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हुई और आवेदन करने के लिए 10 फरवरी तक का समय है। इन पदों के लिए योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर आवेदन करने के लिए विजिट करें। इस भर्ती के लिए मेरिट एसएसबी अंकों के आधार पर तैयार होगी और कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।
इसके अलावा आज से एसएससी सीजीएल भर्ती के आवेदक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज करेक्शन विंडो को खोल देगा। 1 फरवरी तक करेक्शन की ये विंडो खुली रहेगी। पहली बार करेक्शन के लिए आवेदक को 200 रुपए शुल्क देना होगा और दूसरी बार के लिए 500 रुपए देने होंगे। इस शुल्क में किसी वर्ग को छूट नहीं मिलेगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए टियर-1 परीक्षा अप्रैल 2022 में होगी।