SBI : 5 लाख रुपये तक IMPS ट्रांसफर पर नहीं लगेगा चार्ज ,जान लें क्या क्या हुए बदलाव
SBI के ग्राहकों को डिजिटल तरीके से तत्काल पांच लाख रुपये तक भेजने के लिये अगले महीने से कोई शुल्क नहीं देना होगा. अभी IMPS के तहत दो लाख रुपये भेजने के लिये कोई शुल्क नहीं देना होता है|
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को डिजिटल तरीके से तत्काल पांच लाख रुपये तक भेजने के लिए अगले महीने से कोई शुल्क नहीं देना होगा। SBI ने मंगलवार को यह घोषणा की। फिलहाल, तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के तहत दो लाख रुपये भेजने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।एसबीआई ने एक बयान में बताया कि ब्रांच जाकर IMPS के जरिए दो लाख रुपये तक के ट्रांसफर पहले से लग रहे चार्ज बने रहेंगे. बैंक ने बताया कि ब्रांच से 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक के IMPS ट्रांसफर पर 20 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज देने होंगे. यह 01 फरवरी 2022 से लागू होगा. मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या या योनो ऐप से 5 लाख तक के IMPS ट्रांसफर पर बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा.
देश के सबसे बड़े बैंक ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों को बैंक के डिजिटल तौर-तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर SBI अब पांच लाख रुपये तक के आईएमपीएस लेन-देन के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा। यह लेन-देन योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। एसबीआई ब्रांच से 1 हजार रुपये तक के IMPS ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं लेता है. वहीं 1 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक के ट्रांसफर पर 2 रुपये प्लस जीएसटी , 10 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक के ट्रांसफर पर 4 रुपये प्लस जीएसटी और 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक के ट्रांसफर पर 12 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज के रूप में वसूला जाता है.