मनोरंजन

Shaktiman Movie: 90 के दशक का सुपर हीरो ‘शक्तिमान’ आ रहा है वापस, दिखेगा बड़े पर्दे पर

बच्चों को अब 90 के दशक के सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ को दोबारा देखने का मौका बड़े परदे पर मिलने वाला है। जी हां! अब शक्तिमान वापस आ रहा है। सोनी पिचर्स इंडिया ने गुरुवार को भारतीय सुपरहीरो को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए इसका टीजर जारी किया है।

बच्चों को अब 90 के दशक के सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ को दोबारा देखने का मौका बड़े परदे पर मिलने वाला है। जी हां! अब शक्तिमान वापस आ रहा है। सोनी पिचर्स इंडिया ने गुरुवार को भारतीय सुपरहीरो को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए इसका टीजर जारी किया है।

इस एक मिनट के वीडियो में धरती की एक झलक और फिर एक व्यस्त सड़क दिखाई दे रही है।  जिसके बाद लिखा आता है कि जैसे ही अंधकार और बुराई मानवता पर हावी होती है, उसके लौटने का समय आ गया है। इसके बाद शक्तिमान का प्रतीक दिखता है। हालांकि शक्तिमान का चेहरा अभी रिवील नहीं किया गया है।

फिल्म के कलाकारों की घोषणा अभी नहीं की गई है और निर्देशक का नाम भी तय नहीं हुआ है। लोगों में टीजर के बाद ये जानने की उत्सुकता बढ़ने वाली है  कि शक्तिमान का किरदार कौन निभाने वाला है।

अपने सोशल मीडिया पर ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, 90 के दशक के पॉपुलर टीवी शो ‘शक्तिमान’ के आइकॉनिक किरदार को जल्द ही बड़े पर्दे पर लेकर आया जाएगा। ‘सोनी पिक्चर्स’ ने इसके लिए फिल्म एडेप्टेशन राइट्स ले लिए हैं। सोनी पिक्चर्स और शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना इसपर काम कर रहे हैं।

आपको याद दिला दें कि साल 1997 में ‘शक्तिमान’ दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था। लोगों को ये शो इतना पसंद आया कि 8 साल तक इस शो की लोकप्रियता बरकरार रही। टीवी के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक था। जिसे बच्चे बेहद पसंद किया करते थे। इस शो में ‘शक्तिमान’ का किरदार मुकेश खन्ना निभाया करते थे। शो के एपिसोड के अंत में वो बच्चों को कोई न कोई सीख दिया करते थे। बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इस शो को पसंद किया करते थे। इस फिल्म की टीम को विश्वास है कि ये फिल्म लोगों को पसंद आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button