टेक्नोलॉजी

Skoda Slavia: भारत में हुई प्रीमियम सेडान लॉन्च, तीन वेरिएंट के साथ कंपनी ने किया लॉन्च

Skoda Slavia सेडान सेगमेंट में एक प्रीमियम सेडान लॉन्च हो चुकी है जिसे तीन वेरिएंट के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है जानें क्या है इसकी पूरी डिटेल।

भारत में कार सेक्टर के सेडान सेगमेंट में एक और नई सेडान की एंट्री हो चुकी है जिसे लॉन्च किया है कार निर्माता स्कोडा ने और इसे Skoda Slavia नाम दिया गया है स्कोडा ने इस कार को तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसमें पहला एक्टिव दूसरा एम्बीशेन और तीसरा वेरिएंट स्टाइल दिया गया है।

इस प्रीमियम सेडान में स्कोडा ने 1.0 लीटर का टीएसआई इंजन दिया गया है यह तीन सिलेंडर वाला इंजन 115 पीएसकी पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

स्कोडा स्लाविया के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेटिविटी वाला 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो स्कोडा कनेक्ट एप को भी सपोर्ट करता है जिसके साथ आठ इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

स्कोडा स्लाविया के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल्ड होल्ड कंट्रोल के अलावा कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। स्कोडा ने इस कार को भारतीय मार्केट में 10.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जिसमें इसके तीनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग है।

इसके पहले एक्टिव वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10,69,000 रुपये (एक्स शोरूम), एम्बिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12,39,000 रुपये (एक्स शोरूम) और स्टाइल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13,99,000 रुपये तय की गई गई है। स्कोडा ने इस सेडान कार पर एक आकर्षक ऑफर भी दिया है जिसमें स्कोडा स्लाविया खरीदने वाले ग्राहक को चार साल का मैंटेनेंस पैकेज ऑफर करेगी और इस पैकेज की सबसे खास बात है कि इसमें कार की मैंटेनेस कॉस्ट महज 0.46 पैसे प्रति किलोमीटर की आएगी।

स्कोडा स्लाविया पर मिलने वाले इस मैंटेनेंस पैकेज में स्पेयर पार्ट्स, इंजन ऑयल और लेबर कॉस्ट को जोड़ा गया है जिसके बाद इस पैकेज का दाम 24,999 रुपये तय किया गया है। आपको बताते चलें कि कंपनी ने इस कार को लॉन्च करने से पहले ही इसे देश भर में स्कोडा डीलरशिप पर पहुंचा दिया था जिसके चलते कंपनी को इस कार की 4 हजार से ज्यादा प्री बुकिंग मिल चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button