Spam Calls से आ गए हैं तंग,तो आजमाएं ये बेहतरीन ट्रिक, इस ट्रिक से अनचाही रिंग को रोकें
आपके नम्बर पर कोई Spam Call आती है ,भारत में 93.5 फीसदी यानी ज्यादातर स्पैम कॉल सेल के लिए यानी कुछ बेचने के लिए ही किए जाते हैं।
साल 2017 में एक सर्वे में हर 10 में से 6 लोगों ने माना कि व्यस्त होने पर उन्हें स्पैम कॉल्स आते हैं। यानी इस तरह के कॉल भारत के लोगों को भी परेशान कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत इन कॉल्स को रिसीव करने वाले देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। कॉलर आइडेंटिफिकेशन कंपनी Truecaller ने एक सर्वे में बताया है कि भारत में एक स्पैमर हर दिन 6 लाख 64 हजार कॉल और हर घंटे 27 हजार कॉल करता है। आम बोलचाल की भाषा में आप Spam Calls को बिन बुलाया मेहमान भी कह सकते हैं. ये Calls आपको Credit Card बेचने के लिए आती हैं, Loan देने के लिए आती हैं, बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आती हैं या फिर किसी कम्पनी की Service या कोई सामान बेचने के लिए आती हैं. ब्राजील, पेरू और यूक्रेन के बाद भारत दुनिया का चौथा देश है, जहां सबसे ज्यादा स्पैम कॉल होते हैं। ब्राजील में हर व्यक्ति को कम से कम 33 स्पैम कॉल, पेरू में 18, यूक्रेन में 17, भारत में 16 और मेक्सिको में 15 कॉल की जाती हैं।
जिससे आप हर तरह की स्पैम कॉल्स को रोक सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप स्पैम कॉल्स के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं और अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं। भारत में 93.5 फीसदी यानी ज्यादातर स्पैम कॉल सेल के लिए यानी कुछ बेचने के लिए ही किए जाते हैं। इनसे बचने का सबसे आसान तरीका है DND यानी डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस। आप जिस टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं