SSC CHSL 2022: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के आवेदन की आखिरी तारीख आज है, आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन
SSC CHSL 2022: टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की कंबाइंड हायर सेकेण्डरी लेवल (10+2) परीक्षा 2021-22 के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
SSC CHSL 2022: आज स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की कंबाइंड हायर सेकेण्डरी लेवल (10+2) परीक्षा 2021-22 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख है। कैंडीडेट्स सोमवार रात 11 बजे तक ही रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की फीस जमा करने के लिए 8 मार्च तक का समय है। वहीं ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया गया है। इस भर्ती के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों में रिक्त पदों को भरा जाता है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं, एसएससी सीएचएसएल 2021-22 भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अंत में आवेदन का प्रिंट निकाल लें।