देशमनोरंजन

The Kashmir Files:पुलिसकर्मियों को परिवार सहित ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए मिलेगी छुट्टी, गृह मंत्री ने दिया DGP को आदेश

गृहमंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों को 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने के लिए अवकाश दिया जाएगा। इस बारे में डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिसकर्मी जब अपनी सुविधानुसार यह फिल्म देखना चाहते हैं तो उन्हें अवकाश दिया जाए।'

देश भर में ‘The Kashmir Files’ फिल्म की चर्चा हो रही है। कश्मीरी पंडितों के पलायन और हत्याओं पर बनी इस फिल्म को लेकर जहां देश भर में चर्चा हो रही है तो वहीं अब मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री ने इससे एक कदम आगे बढ़कर डीजीपी को नया निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ या अकेला भी फिल्म ‘The Kashmir Files’ देखना चाहता है तो उसे अवकाश दिया जाए।

गृहमंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने के लिए अवकाश दिया जाएगा। इस बारे में डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिसकर्मी जब अपनी सुविधानुसार यह फिल्म देखना चाहते हैं तो उन्हें अवकाश दिया जाए।’ आपको बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार राज्य में ‘The Kashmir Files’ फिल्म को टैक्स-फ्री भी कर चुकी है।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि परिवार सहित ‘द कश्मीर फाइल्स ‘देखने के लिए पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। इसके लिए गृहमंत्री ने DGP को निर्देश भी दे दिया है। इसके अलावा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आतंकियों के पकड़े जाने पर कहा है कि चार संदिग्ध आतंकी भोपाल में पकड़े गए हैं, उनके पास से जेहादी साहित्य मिला है, गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है। मामले को लेकर SIT गठित करेंगे। SIT मामले की गहनता से जांच करेगी। 4 संदिग्ध में से 3 ने बांग्लादेश का होना स्वीकार किया है, पूरे मामले की तह तक जाना जरूरी है। एमपी में अलर्ट जारी किया गया है।
‘The Kashmir Files’ ने कितना किया कलेक्शन

बता दें, ‘The Kashmir Files’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं थी। एक तरफ साउथ का सुपरस्टार यानी बाहुबली प्रभास तो वहीं अनुपम खेर व मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने खड़े हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की जानकारी के मुताबिक, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले दिन फिल्म ने करीब 3.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। शनिवार को 8.50 करोड़ रुपए बटोरे। इस हिसाब से फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों को पूरा प्यार मिल रहा है।अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स सुर्खियों में हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। द कश्मीर फाइल्स कम स्क्रीन्स में रिलीज की गई है और इसका टिकट मुश्किल से मिल रहा है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों को दिखाया गया है। फिल्म पर सोशल मीडिया पर काफी डिसकशन हो रहा है। साथ ही कई लोग देश के यूथ्स को यह फिल्म देखने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स भी देख रहे हैं। इसका मकसद यह है कि लोग कश्मीर के इतिहास को जानें। ऐसे कई पोस्ट वायरल हैं जो खाने पर डिसकाउंट से लेकर फिल्म देखने के पैसे रिफंड करने की बात कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button