विदेश
UAE हफ्ते में साढ़े चार वर्किंग डे वाला पहला देश,मिलेगा ढाई दिन का ऑफ
यूएई में नए साल में मंत्रालय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी साढ़े चार दिन का कार्य सप्ताह अपनाएंगे,और शुक्रवार को वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन भी दिया गया है
कर्मचारी सोमवार से गुरुवार तक और शुक्रवार को आधा दिन काम करेंगे. दुबई और अबू धाबी की सरकारों ने कहा कि उनके कर्मचारी एक समान कार्य सप्ताह को अपनाएंगे. वहीं, निजी क्षेत्र के संबंध में कोई विशेष निर्देश नहीं दिया गया है, लेकिन कंपनियों को अपना कार्य सप्ताह निर्धारित करने के लिए सरकार की इजाजत की जरुरत नहीं है.
वर्क-लाइफ बैलेंस है मकसद
नए शेड्यूल के मुताबिक सोमवार से गुरुवार तक लोग सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक काम करेंगे, जबकि शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर बारह बजे तक काम होगा. यूएई सरकार के मीडिया विभाग ने कहा कि शनिवार और रविवार को पूरी तरह छुट्टी होगी. लोगों की कार्यक्षमता बढ़ाने और वर्क-लाइफ बैलेंस बेहतर करने के लिए वीकेंड लंबा किया गया है.