विदेश
UEFA Champions League 2021: मेसी के बिना बुरा हाल… चैम्पियंस लीग से बाहर बार्सिलोना
बार्सिलोना का चैम्पियंस लीग के नॉकआउट चरण में पहुंचने का पिछले 17 वर्षों से चला आ रहा अभियान थम गया. उसे बुधवार को बायर्न म्यूनिख से 3-0 से हार झेलनी पड़ी.
यह बार्सिलोना के लिए अपने स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के बिना पहला सीजन है, लियोनल मेसी ने इस सीजन की शुरुआत में PSG क्लब ज्वाइन किया था. मेसी के बिना खेल रहे बार्सिलोना के लिए चैम्पियंस लीग से यूरोपा लीग में खेलना एक भयानक सपने की तरह ही होगा. चैम्पियंस लीग से बाहर होने के बाद बार्सिलोना अब यूरोपा लीग में टीमों से टक्कर लेगी.