UP Chunav 2022: मेरठ में शनिवार को सुबह से बारिश के कारण मौसम हुआ खराब, अमित शाह, जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने में विलंब
मेरठ में शनिवार को सुबह से बारिश के कारण मौसम खराब होन से, आज वेस्ट यूपी में अमित शाह, जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के प्रोग्राम में विलंब हो सकता है।
मेरठ, जेएनएन: बारिश और धुंध के कारण सुबह से वेस्ट यूपी में मौसम खराब बना हुआ है। ऐसे में भाजपा नेताओं के मेरठ, शामली, बिजनौर और सहारनपुर आने वाले आगमन में देरी हो सकती है। लेकिन वहीं दूसरी ओर स्थानीय भाजपा नेताओं ने सभी नेताओं के आने की पुष्टि की है, साथ ही कहा है कि इन नेताओं के यहां पहुंचने में कुछ विलंब हो सकता है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली गई है। सुबह से हो रही बूंदाबांदी के कारण आमजन भी प्रभावित हुआ है।
गृहमंत्री अमित शाह को आज से शामली कैराना में घर घर प्रचार की शुरुआत करनी है। बिजनौर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलंदशहर के लिए दौरा प्रस्तावित है। लेकिन अब बारिश के कारण सभी का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है।
इस बीच कैराना में व्यापारी राकेश उर्फ टीटू की प्रतिष्ठान पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी व कैराना सांसद प्रदीप चौधरी पहुंच गए हैं। कैराना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जोड़वा कुआं में साधुराम हलवाई के यहां आएंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मीडियाकर्मियों का भी जमावड़ा है। 2.50 पर गृह मंत्री के हेलीकाप्टर लैंड का वक्त है। मौसम खराब भी है। हालांकि अभी यह सही नहीं पता है कि वह हेलीकॉप्टर से आएंगे या सड़क मार्ग से। कैराना में पब्लिक इंटर कालेज में बने हैलीपैड पर उतरने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैराना की टीचर्स कालोनी में जाकर जनसंपर्क करेंगे। उसके बाद साधु हलवाई की दुकान पर जाएंगे। फिर एक धर्मशाला में प्रेसवार्ता करेंगे।