मेरठ

UP Election 2022: सीएम योगी बोले -दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब वही देगा जिसमें होगा दम

प्रभावी संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मंगलवार को मेरठ के सिवालखास पहुंचे सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, वे सिवालखास के बाद किठौर भी जाएंगे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री को सुनने के लिए यहां बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद हैं।

मेरठ:  प्रभावी संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मंगलवार को मेरठ के सिवालखास पहुंचे सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, वे सिवालखास के बाद किठौर भी जाएंगे। सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत आज पेश हुए केंद्रीय बजट से की। योगी ने बजट को देश की 135 करोड़ जनता के लिए लाभकारी बताया। कहा कि चुनाव से पहले लोग अलग बातें करते थे और चुनाव घोषित होने के बाद कुछ और बोलने लगे।

डर के कारण प्रत्‍याशी बदलने लगे। जिसमें दम होगा वही दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब देगा।  किसान परेशान था, नौजवान को नौकरी नहीं थी। वहीं इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने सिसौली में भी संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।

किसानों का कर्ज किया माफ 

मेरठ के एक लाख किसानों का कर्ज सरकार ने माफ किया। मुख्यमंत्री सिवालखास से भाजपा के प्रत्‍याशी मनिंदरपाल सिंह का प्रचार करने यहां पहुंचे हैं। योगी ने लोगों से पूछा, आपने पांच साल में कोई दंगा देखा, पहले तीसरे दिन दंगा होता था ,क्‍या दंगा कराने वाले को वोट देंगे। जब संकट था तब तो लड़कों की जोड़ी गायब थी, एक लखनऊ से लोगों को पिटवा रहा था, गौरव सचिन के हत्‍यारों को लखनऊ बुला रहा था।

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ही सुरक्षा दे सकती है। कहा कि सुरक्षा के लिए सपा की टोपी ही खतरा है। इस लाल टोपी का रंग ही दंगा, हिस्‍ट्रीशीटर, राहजनी, किसानों के टयूबवेल से मोटर चोरी करना है। कहा कि आखिर सचि‍न और गौरव की क्‍या गलती थी, उन्‍होंने अपनी बहन से छेड़छाड़ का विरोध ही किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button