शिक्षा

UPPCL: यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेट आंसर-की हुई जारी, 5 मार्च तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

UPPCL Assistant Accountant Answer Key 2022 UPPCL असिस्टेंट अकाउंटेट परिणाम उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद उसकी समीक्षा के आधार पर तैयार किया जाएगा। किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेब पोर्टल पर नजर रखें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क: UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited, UPPCL)) ने असिस्टेंट अकाउंटेट एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी है। इस परीक्षा के लिए यूपीपीसीएल ने स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर रिलीज किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना स्कोर देख सकते हैं।

इसके अलावा, अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके उत्तर की ठीक जांच नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को 5 मार्च, 2022 तक का मौका दिया गया है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अंतिम तिथि को रात 1:55 बजे बीतने के बाद कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

असिस्टेंट अकाउंटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज ‘रिक्ति/परिणाम’ टैब पर जाएं। अब, “असिस्टेंट अकाउंटेट” के पद के लिए ‘व्यू/डाउनलोड’ करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। इसके बाद अगर किसी को आपत्ति है तो अपलोड आपत्ति’ पर क्लिक करें। संख्या 06/वीएसए/2021/एए’ अपना ‘यूजर आईडी’ और ‘पासवर्ड’ दर्ज करें। इसके बाद यूपीपीसीएल एए आपत्ति उठाने के लिए “आपत्ति” टैब में + बटन पर क्लिक करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

असिस्टेंट अकाउंटेट परिणाम उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद उसकी समीक्षा के आधार पर तैयार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने विज्ञापन संख्या 06/2021 के तहत सहायक लेखाकार (एए) के लिए 240 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।  वहीं अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button